रामपुर, जून 19 -- रामपुर। बुधवार की दोपहर बार एसोसिएशन सभागार में वरिष्ठ अधिवक्ता कृपाल सिंह के पुत्र के आकस्मिक निधन पर शोक सभा आहूत की गयी। शोक सभा में शामिल समस्त अधिवक्ताओं ने गहरा शोक व्यक्त किया और परमपिता परमेश्वर से दिंवगत आत्मा की शान्ति के लिए प्रार्थना कि और शोक संतृप्त परिवार को इस असीम दु:ख को सहन करने की शक्ति प्रदान करने के लिए दुआ की। श्रद्धांजली सभा के पश्चात समस्त अधिवक्ताओं ने दो मिनट का मौन धारण किया गया और सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि शोक सभा के बाद अधिवक्तागण न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। शोक सभा की अध्यक्षता अध्यक्ष एड. सतनाम सिंह मट्टू और संचालन महासचिव एड. ठा० कौशलेन्द्र सिंह ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...