प्रतापगढ़ - कुंडा, सितम्बर 2 -- रानीगंज। तहसील में तैनात संविदा कर्मचारी कंप्यूटर संचालकों को दो माह से वेतन नहीं दिया गया है। जिससे कर्मचारियों में आक्रोश व्याप्त है। कर्मचारियों का आरोप है कि दो माह से एसडीएम का हस्ताक्षर नहीं होने से वेतन निर्गत नहीं किया गया है। भुगतान समय से न मिलने के कारण उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ता है। वहीं कार्यों के लिए अधिकारी से लेकर अधिवक्ता, फरियादी सहित सभी लोगों का कार्य के लिए दबाव बना रहता है। इस बाबत एसडीएम विमल कुमार ने बताया कि दो दिवस के भीतर संविदा कर्मचारियों सहित बकाए का भुगतान कर दिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...