सहरसा, जनवरी 10 -- सलखुआ, एक संवाददाता। प्रखंड के मोबारकपुर पंचायत स्थित भोजहा बहियार में बीते दो माह से बाढ़ का पानी जमा रहने के कारण किसानों की खेती बुरी तरह प्रभावित हो रही है। खेतों में लगातार जलजमाव बने रहने से फसल की बुआई संभव नहीं हो पा रही है, जिससे किसानों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। खेती ठप होने से आजीविका पर संकट गहराने लगा है। समस्या से त्रस्त किसानों ने शुक्रवार को आक्रोश प्रदर्शन किया और प्रशासन से शीघ्र समाधान की मांग की। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि जल्द पहल नहीं की गई तो वे उग्र आंदोलन को मजबूर होंगे। प्रदर्शन कर रहे किसानों का कहना है कि हर वर्ष बाढ़ के पानी से खेतों में जलजमाव हो जाता है, जिससे फसल नष्ट हो जाती है और खेती बाधित रहती है। किसान सुरेंद्र यादव, दिनेश यादव, उमेश, मुकेश, रमेश ठुकेदार, तुलाकृष्णा, रामदेव ...