लखनऊ, अगस्त 17 -- नगर निगम की कार्यकारिणी को लेकर पिछले दो माह से चल रही खींचतान आखिरकार रविवार को खत्म हो गई। नगर निगम सदन की बैठक में भाजपा की राजा बिजली पासी द्वितीय वार्ड की पार्षद पिंकी रावत, ऐशबाग के संदीप शर्मा, अलीगंज के पृथ्वी गुप्ता, चिनहट प्रथम के अरुण राय और पेपर मिल कॉलोनी के राजेश सिंह गब्बर के साथ-साथ सपा के राम नरेश चौरसिया को कार्यकारिणी सदस्य निर्वाचित घोषित कर दिया गया। महापौर सुषमा खर्कवाल ने इनके नामों की घोषणा की। निर्वाचित घोषित होते ही नगर निगम में ढोल-नगाड़े बजने लगे। नए सदस्यों को माला पहना कर स्वागत किया गया। शनिवार को भाजपा संगठन ने नई सूची जारी की थी, जिसके आधार पर रविवार को सदन में चुनाव हुआ। इस दौरान कई तरह की अटकलें भी चलीं। कहा जा रहा था कि कुछ पार्षद नामांकन कर सकते हैं, मगर संगठन की नाराजगी से बचने के लि...