चतरा, अक्टूबर 11 -- कुंदा, प्रतिनिधि। प्रखंड क्षेत्र के सिक्कीदाग पंचायत के लुकुइया गांव में लगभग दो महिने से बिजली का खंभा व तार गिरा हुआ है। जिसके कारण ग्रामीणों को विद्युत आपूर्ति नहीं मिल पा रही है। ग्रामीण अंधेरे में रहने को विवश हैं। ग्रामीण कैलाश गंझु, रुपेश यादव, प्रमोद यादव, नरेश गंझु, संदिप कुमार, आमरेश कुमार, संजय गंझु समेत कई ग्रामीणों ने विभाग से जल्द से जल्द विद्युत बहाल करने का मांग किया है। ग्रामीणों ने बताया कि बिजली नहीं होने से उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने विभाग से मांग की है कि जल्द से जल्द बिजली पॉल व तार की मरम्मत कर विद्युत आपूर्ति बहाल की जाए। ताकि उन्हें अंधेरे में रहने की समस्या से निजात मिल सके। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...