बाराबंकी, सितम्बर 13 -- दरियाबाद (बाराबंकी)। दो वर्ष पहले लगाई गई हाईमास्ट लाइटें दो माह बुझी पड़ी हैं। छह लाइटों वाली हाईमास्ट में चार लाइटें बंद हैं। इन खराब हुई लाइटों की मरम्मत की सुध तक नहीं ली गई है। जिससे अंधेरा छाया रहता है। कई शिकायतें हुई, पर कोई सुनवाई नहीं। शिकायत के बाद कार्यदायी संस्था के कर्मी मरम्मत में एक सप्ताह से अधिक का समय बता रहे हैं। इसके पीछे तर्क है कि तीन माह की शिकायतें बारिश के कारण लंबित है। उन शिकायतों के निस्तारण के बाद लाइटें ठीक कराई जाएगी। दरियाबाद के रेलवे स्टेशन मोड़ मथुरानगर व जेठौती कुर्मियान के गंगाराम पुरवा के पास स्टेशन जाने वाले रास्ते पर हाईमास्ट लाइट लगी हैं। यह लाइट दो वर्ष पहले लगाई गई हैं। लाइटों के लगने से चौराहे जगमग हुआ। लेकिन इन दोनों हाईमास्ट की लाइटें पिछले दो माह से खराब हैं। दोनों हाईमा...