गया, अक्टूबर 5 -- हत्या करने के इरादे से युवक को गोली मारने वाले अपराधियों का दो माह बाद भी कोई पता नहीं चल सका है। इससे पीड़ित परिवारों में पुलिसिया कार्रवाई को लेकर नाराजगी है। परिजनों ने वरीय पुलिस अधिकारी से अपराधियों के पता लगाने और सजा दिलाने की मांग कर चुके हैं। घटना के माह बीत जाने के बाद मामले को खुलासा करने में पुलिस की कार्रवाई भी सुस्त पड़ चुकी है। बता दें कि अपराधियों ने आमस की सांवकला पंचायत के शमशेरखाप निवासी और जदयू जिला महासचिव अरविंद कुमार को 30 जुलाई की रात करीब साढ़े नौ बजे हत्या के इरादे से गोली मार दी थी। हालांकि, तब अरविंद की बाइक की लाइट अपराधियों के आंख पर पड़ जाने के कारण उनके रिवॉल्वर से निकली गोली सिर के बजाय बांह पर लगी थी। इस वजह उनकी जान तो बच गई थी। वह अब भी इलाजरत हैं। इसके बाद आमस पुलिस अपराधियों की खोज म...