बागपत, जनवरी 24 -- बागपत। पलड़ी गांव स्थित जनता इंटर कॉलेज के शिक्षक और कर्मचारियों ने लंबे समय से वेतन न मिलने के विरोध में शनिवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। अधिकारियों को ज्ञापन सौंपते हुए वेतन जारी कराए जाने की मांग की। शिक्षकों और कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें नवंबर और दिसंबर माह का वेतन अब तक प्राप्त नहीं हुआ है। इस कारण उनके सामने गंभीर आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है। वेतन न मिलने से उन्हें घर का खर्च चलाने, बच्चों की पढ़ाई, किराया, बिजली-पानी के बिल और दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला। ज्ञापन के माध्यम से शिक्षकों ने बकाया वेतन का शीघ्र भुगतान कराने की मांग की है, ताकि वे मानसिक और आर्थिक त...