जमशेदपुर, जून 10 -- पटमदा : पटमदा प्रखंड अंतर्गत काश्मार पंचायत के सांजड़ा गांव के डीलर द्वारा जून और जुलाई दो माह का अंगूठा लगवाकर कार्डधारियों को एक माह का ही राशन दिया है। इसकी शिकायत लेकर बीएसओ सह सीओ डॉ. राजेंद्र कुमार दास से मिलने पहुंचे विधायक प्रतिनिधि चन्द्रशेखर टुडू ने मामले में कार्रवाई की मांग की। गेंगाड़ा गांव से आए एक लाभुक जगदीश महतो ने डीलर की शिकायत करते हुए कहा कि काश्मार, कुमारदा, सांजड़ा, गेंगाड़ा व गोलकाटा के कार्डधारियों को यह कहकर दो माह का अंगूठा लगवाया गया है कि अगर ऐसा नहीं करते हैं तो साल में तीन महीने का राशन लेप्स हो जाएगा। इसके बाद सीओ ने तत्काल डीलर को फोन लगाते हुए सभी कार्डधारियों के बीच दो माह का राशन वितरण करने व 15 जून तक इसकी रिपोर्ट उनके कार्यालय तक जमा करने का निर्देश दिया। साथ ही चेतावनी दी गई कि अग...