दुमका, दिसम्बर 20 -- सरैयाहाट, प्रतिनिधि।सरैयाहाट पुलिस ने शुक्रवार को थाना कांड संख्या 168/25 के प्राथमिक अभियुक्त मटरु मंडल, विजय मंडल, नेतु मंडल उर्फ राजेंद्र मंडल को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जानकारी के अनुसार मृतक मिथून की पत्नी काजल कुमारी ने दर्ज प्राथमिकी में बताया है कि 29 नवंबर को उसका पति बोला कि वह मटरू मंडल का घर जा रहा है, बहुत दिनों का काम किया हुआ पैसा नहीं दे रहा हैं। यही बोल कर उसका पति मिठुन दास मटरू मंडल के घर का गया। करीब 1 घंटा के बाद उसका पति मिठुन दास अधमरा हालत में घर आया और बीच आंगन में गिर गया था। जिसके इलाज हेतू सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां नाजूक स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने देवघर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी थी। एक अन्य मामले में कांड संख्या 176/25 चिहुंटिया गांव के ...