हाथरस, अक्टूबर 8 -- हाथरस,कार्यालय संवाददाता। करील के लापता अग्निवीर का दो महीने बीत जाने के बाद भी कोई सुराग नहीं लग सका है। परिवार के लोग आज भी शहर से गांव की ओर आने वाले रास्ते पर अपने बेटे का इंतजार कर रहे है। सेना की ओर से पीडित परिवार को कोई वेतन तक नहीं दिया जा रहा है। सचिन पौनिया पुत्र चन्द्रवीर निवासी करील इंडियन आर्मी में अग्निवीर है। पांच अगस्त को वह उत्तराखण्ड की धराली हर्सिल में बाढ़ से सेना का पूरा केम्प तवाह हो गया। सचिन का अभी तक कोई सुराग नहीं मिल सका है। सेना की ओर से लगातार अपने जवानों की तलाश अभी जारी है,लेकिन सचिन के परिवार का अभी भी हाल बेहाल है। परिवार के लोग अपने इकलौते चिराग का सकुशल वापस लौटने का ब्रेसवी से इंतजार कर रहे है। परिवार के लोगों का आज भी रो रोकर बुरा हाल है। पिता ने मेहनत मजदूरी करके अपने बेटे सचिन को...