लोहरदगा, अगस्त 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर प्रखंड के हेंदलासो हरिहरपुर गांव के ग्रामीण विगत दो महीने से अंधेरे में जीने को विवश हैं। गांव का 25 केवी का ट्रांसफार्मर करीब दो महीने पूर्व ही जल गया था। इस बाबत ग्रामीणों ने बिजली विभाग के सहायक अभियंता को आवेदन देकर गांव में 25 केवी का ट्रांसफार्मर शीघ्र ही स्थापित करने का निवेदन किया है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब होने से गांव में अंधेरा पसरा हुआ है। बच्चों की पढ़ाई-लिखाई और घरेलू काम में काफी परेशानी हो रही है। जल्द से जल्द 63 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सोमनाथ उरांव, सोमा उरांव, महेश उरांव, बाबूलाल उरांव, रामविलास उरांव, रंथु उरांव, सहदेव भगत, सुनील महली, फागु लोहार, बिंफई भगत आदि शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...