अररिया, दिसम्बर 29 -- जोकीहाट, (एस)। समकालीन अभियान के तहत जोकीहाट थाना पुलिस ने रविवार की रात अलग-अलग जगहों में छापेमारी कर दो महिला सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया। पूछताछ के बाद सोमवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। यह जानकारी देते हुए जोकीहाट थाना के थानेदार राजीव कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में मद्य निषेध के प्राथमिकी अभियुक्त संतोषी देवी व बुचनिया दूवी तथा कोर्ट वारंटी केसर्रा बेरगाछी निवासी ब्रजानंद मंडल, बिजेन मंडल तथा जहानपुर के प्रवीण दास जहानपुर शामिल हैं। उन्होंने कहा कि यह सभी आरोपी लंबे समय से फरार था। जिसकी तलाश पुलिस को थी। उन्होने कहा कि फरार आरोपियों के खिलाफ पुलिस की कार्रवाई जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...