प्रतापगढ़ - कुंडा, जून 6 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। नगर और देहात कोतवाली इलाके की दो महिलाओं सहित दो युवकों ने जहरीला पदार्थ खा लिया। महिलाओं को मेडिकल कॉलेज लाया गया है। नगर कोतवाली को बलीपुर निवासी सर्वेश गुप्ता की 33 वर्षीय पत्नी मोनी गुप्ता, देहात कोतवाली के कटरा मेदनीगंज निवासी बृजेश कुमार की 20 वर्षीय पत्नी मीना ने गुरुवार रात जहरीला पदार्थ खा लिया। जेठवारा के लोकापुर निवासी 42 वर्षीय सुरेश कुमार की भी गुरुवार रात जहरीला पदार्थ खाने से हालत बिगड़ गई। कुंडा के चकादरअली फूलताली निवासी रामधनी यादव के 18 वर्षीय बेटे विपिन यादव ने भी जहरीला पदार्थ खा लिया। उसे सीएचसी कुंडा में भर्ती कराया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...