लखीमपुरखीरी, सितम्बर 15 -- शनिवार को शहर और क्षेत्र में दो महिलाओं सहित तीन लोगों को जहरीले सांप ने काट लिया। जिसमें एक युवक की मौत हो गई, जबकि दो महिलाओं की हालत गंभीर होने के कारण जिला अस्पताल रेफर किया गया। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम बख्शीसपुर निवासी 30 वर्षीय नकेंद्र पुत्र सोने लाल को देर रात घर में सांप ने काट लिया। जिसको लेकर परिजन अस्पताल गए, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वही मैलानी थाना क्षेत्र के गांव कुकुहापुर निवासी 26 वर्षीय पुष्पा देवी पत्नी चंद्रभाल और हैदराबाद थाना क्षेत्र के गांव रमुआपुर निवासी 35 वर्षीय मंजू पत्नी पप्पू को सांप ने काट लिया। दोनों महिलाओं को परिजनों द्वारा सीएचसी लाया गया। जिनकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...