सहारनपुर, दिसम्बर 24 -- गांव भैरमऊ में चोरों ने दो विधवा महिलाओं के घरों के ताले तोड़कर सोने चांदी के आभूषण व नगदी चोरी कर ली। पीड़िता महिलाओं ने ग्रामीणों के साथ गांव के ही दो लोगों के खिलाफ चोरी की तहरीर दी है। बुधवार को कोतवाली पहुंची गांव भैरमऊ निवासी कौशल ने बताया कि वह अपने घर पर ताला लगाकर रिश्तेदारी में हरियाणा गई थी। घर पहुंचने पर घर का ताला टूटा मिला और घर में रखे सोने चांदी के आभूषण व करीब पांच हजार रुपये गायब मिले। जबकि मीनाक्षी ने बताया कि वह किसी काम से घर से बाहर गई थी, इस दौरान उसके घर का ताला तोड़कर नगदी व आभूषण चोरी कर लिए गए। पीड़िता महिलाओं ने बताया कि पूछताछ करने पर ग्रामीणों ने उनकी गैरमौजूदगी में उनके घरों से गांव के ही दो लोगों को चोरी कर भागते हुए देखा है। बुधवार को दोनों महिलाएं ग्रामीणों को साथ कोतवाली पहुंची और...