महाराजगंज, सितम्बर 28 -- निचलौल। निचलौल थाने की मिशन शक्ति और एंटी रोमियो टीम ने कस्बे के दो स्थानों पर महिलाओं और बच्चियों को अश्लील इशारा करते हुए दो मनचलों को गिरफ्तार किया है। टीम को पहली सूचना कस्बे के कटरा चौराहे के पास मिली। इसमें सूचना देने वाले ने बताया कि एक युवक बाजार आने जाने वाली महिलाओं को अश्लील इशारा करते हुए अश्लील गाना गा रहा है। इस पर टीम में शामिल महिला एसआई वंदना कुमारी, हेड कांस्टेबल आशीष यादव, संजीव कुमार और महिला कांस्टेबल गुड़िया ने उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपना नाम मार्कण्डेय भारती बताया। महिला एसआई नंदिनी यादव की टीम ने कस्बे के बरगदवा मोहल्ले के चौराहे पर एक युवक को महिलाओं को अश्लील इशारा करते हुए पकड़ लिया। उसने पूछताछ में अपना नाम अभिनेश यादव बताया है। एसओ अखिलेश कुमार वर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों ...