जमशेदपुर, अगस्त 27 -- जमशेदपुर। जुगसलाई चौक बाजार स्थित सत्यनारायण मंदिर के पास सोमवार को बड़ा हादसा टल गया। यहां एक पुराने दो मंजिला मकान का पिछला हिस्सा अचानक गिर पड़ा। घटना में कई गाड़ियां दब गईं। गनीमत रही कि हादसे के समय वहां कोई व्यक्ति मौजूद नहीं था, वरना बड़ा हादसा हो सकता था। लोगों ने बताया कि गिरा मकान सीताराम भरतिया का है। इस मकान को लेकर परिवार में विवाद चल रहा है, जिस कारण यह कई सालों से बंद पड़ा था। लंबे समय से रखरखाव न होने के कारण मकान पूरी तरह जर्जर हो चुका था। सोमवार दोपहर अचानक इसका पिछला हिस्सा टूटकर गिर गया। उसी समय मकान के पीछे की गली में खड़ी कई गाड़ियां मलबे की चपेट में आ गईं और क्षतिग्रस्त हो गईं। घटना की सूचना मिलते ही जुगसलाई पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पूरे इलाके का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों को सतर्क र...