अंबेडकर नगर, जून 6 -- दुलहूपुर। जलालपुर कोतवाली क्षेत्र में बुधवार की रात सामान खरीदने गई किशोरी के साथ मारपीट एवं छेड़खानी का मामला प्रकाश में आया है। नामजद तहरीर पर पुलिस ने अभिषेक व विनय पुत्रगण राम सुभग के विरुद्ध छेड़खानी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया। वहीं आरोपी अभिषेक पुत्र राम शुभग द्वारा घर में घुसकर मारपीट करने के अपराध में क्रासकेस का मुकदमा दर्ज कराया गया। कोतवाल संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों तरफ सेे मुकदमा पंजीकृत किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...