मुजफ्फर नगर, सितम्बर 15 -- थाना क्षेत्र के गांव देवल में हुई मारपीट के मामले में रामराज पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। रामराज के गांव देवल के निकट सिंघाडे की फसल में मछली पकड़ने से मना करने पर ग्रेवाल फार्म व मोंटी मिलियन्स रेस्टोरेंट के सामने मारपीट करते हुए 4 लोगों ने गांव देवल निवासी मनोज कुमार, अनिल कुमार तथा राजपाल को लाठी डंडों से मारपीट करते हुए घायल कर दिया था। जिसके संबंध में थाना रामराज पर चार लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज किया गया था। पुलिस ने मुकदमा दर्ज करने के अगले दिन ही चारो आरोपियों जिनमें अनुज पुत्र विजय, सागर पुत्र विजय, सौरभ पुत्र लीलू व दीपांशु पुत्र राजेश पाल निवासीगण ग्राम कासमपुर खोला थाना मीरापुर को मोंटी होटल वाले रजवाहे से गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए चारों आरोपियों को जेल भेज...