हापुड़, अक्टूबर 8 -- गढ़मुक्तेश्वर। नगर में साप्ताहिक बाजार में पांच अक्टूबर को हुई कहासुनी के बाद दो भाइयों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया गया। घटना के बाद पुलिस ने पीडि़त की तहरीर पर चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। गांव अल्लाबख्शपुर निवासी रिजवान ने बताया कि वह अपने भाई रिहान के साथ साप्ताहिक बाजार में आलू का ठेला लगाता है। सोमवार को वे सामान्य रूप से दुकानदारी कर रहे थे, तभी गांव के ही शोएब, सुहेल, बिलाल और एक अन्य शोएब वहां पहुंचे और किसी बात को लेकर विवाद करने लगे। विवाद बढऩे पर चारों ने मिलकर दोनों भाइयों के साथ बुरी तरह मारपीट कर दी, जिससे रिहान गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद आसपास मौजूद लोगों ने बीच-बचाव कर दोनों भाइयों को बचाया और घायल रिहान को उपचार के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। पी...