हापुड़, सितम्बर 3 -- गढ़मुक्तेश्वर। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में दो व्यक्तियों के बीच धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। मोहल्ला अंबेडकर नगर निवासी सुखवीर सिंह गांव में रहने वाले दो भाइयों पर लाखों रुपये हड़पने और बाद में धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़ित का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाले मोनू व जोनी ने वर्ष 2022 में अपनी खेती की जमीन बेचने की जानकारी देकर भरोसा जीतते हुए उससे 5 लाख रुपये लिए थे। दोनों भाइयों ने पीड़ित को अपनी फाइनेंस कंपनी प्रिंस एंटरप्राइजेज के तहत रसीद भी दी थी और एक साल बाद रकम लौटाने का वादा किया था। पीड़ित ने अपने बैंक खाते से 26 जुलाई 2022 को उक्त भुगतान किया था। लेकिन तय समय 25 जुलाई 2024 बीत जाने के बाद भी रुपये वापस नहीं मिले। जब पीड़ित ने पैसे मांगे तो दोनों भा...