प्रयागराज, दिसम्बर 14 -- झूंसी। झूंसी के कलवारी टोला में पांच दिन पहले हुई मारपीट में घायल एहसान की शनिवार को इलाज के दौरान मौत हो गई। रविवार को जब एहसान का शव पोस्टमार्टम के बाद उसके घर पहुंचा, तो परिवार में कोहराम मच गया। घटना बीते 8 दिसंबर की है, जब एहसान काम से लौट रहा था। उसका वार्ड 85 निवासी इमरान से विवाद हो गया। आरोप है कि विवाद बढ़ने पर इमरान ने एहसान के सिर पर डंडे से वार कर दिया था, जिससे वह घायल हो गया था। मृतक के भाई इश्तियाक की तहरीर पर पुलिस ने इमरान और उसके भाई कामरान के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार दबिश दी जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...