हाथरस, जनवरी 26 -- थाना मुरसान पुलिस द्वारा बिना बताये घर से गयी 02 लड़कियों को सूचना के बाद खोज लिया और परिजनों के सुपुर्द किया। परिजनों ने हाथरस पुलिस को धन्यवाद किया। 31 दिसंबर को थाना मुरसान क्षेत्र निवासी महिला द्वारा थाना मुरसान पर सूचना दी कि 29 की रात्रि में उसकी 02 पुत्रीयों (उम्र करीब 16 बर्ष व उम्र करीब 22 वर्ष) जिन्हें दो लड़के बहला फुसलाकर घर से ले गये थे। काफी तलाश करने पर कुछ पता नही चल रहा है । लिखित तहरीर के आधार पर थाना मुरसान पर सुसंगत धाराओं मे अभियोग पंजीकृत किया गया । पुलिस अधीक्षक ने थाना मुरसान पुलिस टीमों द्वारा लड़कियों की तलाश हेतु उनकी फोटो को लेकर आसपास के ग्राम/मोहल्लों में ले जाकर लोगों से उसके बारे में पूछताछ की गई । इसी क्रम में बस स्टैंड, बाजार आदि स्थानों एवं लडके की फोटो विभिन्न व्हाटसएप्प ग्रुप आदि में...