धनबाद, जून 10 -- सिजुआधि। तेतुलमारी थाना क्षेत्र के रेलवे के गया पुल के समीप सोमवार को दो बाइक सवार आपस में मारपीट करने लगे। इसी दौरान कतरास पुलिस यहां पहुंची तो उनके साथ युवक दुर्व्यवहार करने लगा। पुलिस ने उक्त युवक को पकड़कर थाना ले गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि आज दोपहर गया पुल के समीप दो बाइक में सवार कुछ लोग आपस में गाली गलौज व नोंक झोंक कर रहे थे। उसी समय कतरास के इंस्पेक्टर थानेदार भी आ रहे थे। विवाद को देखते हुए उन्होंने गाड़ी रोक कर मामले को समझने का प्रयास किया, तभी एक युवक थानेदार से बकझक करने लगा। इंस्पेक्टर ने तत्काल इसकी सूचना तेतुलमारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस पहुंची और एक व्यक्ति को पकड़कर थाना ले गई। इधर पुलिस को आते देख अन्य लोग फरार हो गये। कतरास थानेदार असित सिंह ने बताया कि दो पक्षों में विवाद हो रहा था।...