फिरोजाबाद, जून 6 -- थाना जसराना क्षेत्र में गुरुवार रात दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिससे एक युवक की मौत हो गई। वहीं दूसरी बाइक पर सवार दो लोग घायल है। झपारा निवासी 28 वर्षीय ओम प्रकाश ट्रक चालक था। वह गुरुवार शाम को जसराना बाजार गया था। वहा से वह रात आठ बजे वह घर लौट रहा था। वह गांव के पास पहुंचा था तभी सामने से आ रही एक दूसरी बाइक ने टक्कर मार दी। हादसे में ओम प्रकाश और दूसरी बाइक पर बैठे दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को एंबुलेंस से ट्रामा सेंटर से भेजा। जहां उपचार के दौरान गुरुवार की रात ओम प्रकाश ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उसकी मौत से परिवार में कोहराम मच गया। भाई हरिओम ने बताया कि ओम प्रकाश के एक बेटा है। जसराना इंस्पेक्टर शेर सिंह ने बताया कि दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मृत्यु हो गई है। त...