रुद्रपुर, जुलाई 15 -- रुद्रपुर, संवाददाता। दो बाइकों की भिड़ंत में एक सिडकुल कर्मी की मौत हो गई। वह घर से रोजाना की तरह ड्यूटी के लिए निकला था। मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय चंद्रपाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है। जानकारी के अनुसार, चंद्रपाल सिंह पुत्र राम भरोसे लाल निवासी आदमपुर थाना बहेड़ी जिला बरेली रोजाना की तरह घर से बाइक पर सवार होकर ड्यूटी के लिए निकला था। मलसा गिरधरपुर में पेट्रोल पंप के पास पहुंचते ही सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। हादसे में चंद्रपाल गंभीर घायल हो गया। एंबुलेंस से घायल को जिला अस्पताल ले जाया गया। यहां डॉक्टर ने चंद्रपाल को मृत घोषित कर दिया। दूसरा बाइक सवार बाइक छोड़कर मौके से फरार हो गया। मृतक चंद्रपाल सिडकुल की एक कंपनी में काम करता था। रोजाना इसी रास्ते से ...