सीतामढ़ी, दिसम्बर 26 -- बैरगनिया। थाना क्षेत्र अंतर्गत मसहां आलम गांव के पास से दो बाइक पर कई बोरी में लदे 940 बोतल नेपाली सौफी शराब के साथ एक धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया। जबकि पूर्व से जब्त 1856 बोतल शराब को विनष्ट किया गया है। थानाध्यक्ष उमाशंकर रजक ने बताया कि थाना की गश्ती टीम को नेपाल से शराब की बड़ी खेप भारतीय क्षेत्र में लाने की सूचना मिली। इसके बाद गश्ती दल के टीम जैसे ही मसहां आलम पुरानी घरारी के पास पहुंची। वहां दो बाइक सवार शराब की खेप लेकर पहुंचे धंधेबाज पुलिस को देखते ही बाइक छोड़कर भागने लगे, पुलिस बल खदेड़ कर एक धंधेबाज को पकड़ लिया। जबकि दूसरा नेपाल सीमा में भाग निकला। पुलिस ने दो बाइक पर जुट एवं प्लास्टिक के बोरी में लादे गए बोरियों की तलाशी ली, इसमें तीन सौ एमएल के 940 बोतल में 282 लीटर शर...