सीतामढ़ी, दिसम्बर 28 -- सुरसंड। नेपाल से अवैध शराब तस्करी पर नकेल कसते हुए भिट्ठा थाना पुलिस ने शुक्रवार की देर रात बड़ी कार्रवाई की। नवाही चांदनी चौक के पास एनएच-227 पर वाहन जांच के दौरान पुलिस ने दो बाइक पर लदी तीन सौ बोतल देसी शराब (कुल 90 लीटर) के साथ शराब के नशे में धुत पांच तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपितों की पहचान मोतिहारी जिले के पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के पकड़ीदयाल गांव निवासी जयलाल सहनी के पुत्र रामएकवाल सहनी, चोरौत थाना क्षेत्र के चोरौत गांव निवासी रामललित राय के पुत्र प्रह्लाद कुमार, पुपरी थाना क्षेत्र के बलहा मकसूदन गांव निवासी प्रकाश सहनी के पुत्र फेकू कुमार सहनी, पुनौरा थाना क्षेत्र के रंजीतपुर गांव निवासी परमेश्वर सहनी के पुत्र जवाहर महतो तथा जयमंगल महतो के पुत्र राम ईश्वर महतो के रूप में की गई है। थानाध्यक्ष मनो...