मोतिहारी, जनवरी 15 -- तुरकौलिया। तुरकौलिया व रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दो जगह दो अपाची बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। दुर्घटना में दो बाइक सवार युवक जख्मी हुए है। एक युवक की स्थिति गंभीर है। जख्मी युवक को ग्रामीणों ने इलाज के लिए अस्पताल मे भेजा है। जिसकी पहचान नहीं हो पायी है। एक दुर्घटना बालगंगा में एक स्कूल के पास की है। जहां एक उजले रंग के अपाची बाइक से मोतिहारी की ओर से तुरकौलिया की ओर जा रहे युवक असंतुलित होकर सड़क किनारे एक पेड़ से टकारा गया। जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया। उसकी पहचान नहीं हो पायी है। जबकि दूसरी घटना शंकरसरैया मुंशी ईनार नहर पुल की है। जहाँ एक उजले रंग के अपाची बाइक पर सवार दो युवक तुरकौलिया की ओर तेजी से जा रहे थे। जो असंतुलित होकर नहर पुल पर गिर गए। उक्त दोनों युवक पश्चिम चम्पारण जिले के मझौलिया थाना के माधोपुर के...