गिरडीह, जून 2 -- डुमरी, प्रतिनिधि। निमियाघाट पुलिस ने रविवार को छापेमारी अभियान चलाकर बाइक चोरी करनेवाले गिरोह के दो सदस्यों को पकड़ कर उनलोगों की निशानदेही पर चोरी की तीन बाइक बरामद की। उक्त कार्रवाई पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर की गई। सोमवार को थाना परिसर में आयोजित एक प्रेस वार्ता में डुमरी इंस्पेक्टर राजेन्द्र महतो ने इसकी जानकारी दी। बताया कि 27 मई को राहुल शेख नामक एक व्यक्ति की यामाहा मोटरसाइकिल ईसरी बाजार के अरगाघाट रोड से चोरी हो गयी थी। 30 मई को निमियाघाट थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। मामला दर्ज होते ही पुलिस ने जांच शुरू की। इस मामले का उद्भेदन के लिये उनके नेतृत्व में छापेमारी टीम का गठन किया गया था। टीम में निमियाघाट थाना प्रभारी सुमन कुमार, सहायक अवर निरीक्षक मो शमीम अख्तर और पुलिस के जवान शामिल थे। रविवार को गुप्त सूचना...