रामगढ़, सितम्बर 26 -- गिद्दी, निज प्रतिनिधि। गिद्दी नया मोड़ सड़क में वाशरी कॉलोनी के समीप शुकवार को 11 बजे दिन में दो बाइक की आमने सामने टक्कर में 25 वर्षीय युवक राजेश बेसरा की मौत हो गई। जबकि दूसरे बाइक में सवार प्रेम बेदिया और केशर बेदिया घायल हो गए। मृत युवक राजेश बेसरा सतकड़िया निवासी है। जबकि घायल युवक प्रेम बेदिया और केशर बेदिया मिश्राइनमोढ़ा निवासी हैं। दोनों घायलों को गिद्दी अस्पताल में प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए रामगढ़ के सदर अस्पताल भेजा गया है। राहगिरों ने बताया सतकड़िया निवासी राजेश बेसरा अपने बाइक हीरो होंडा से गिद्दी बस्ती टेहराटांड़ स्कूल से बच्चे का रिजल्ट देखकर वापस अपने घर जा रहा और मिश्राइनमोढ़ा निवासी प्रेम बेदिया, केशर बेदिया के साथ बाइक पर अपने गांव से गिद्दी ए की ओर जा रहा था। इसी क्रम में दोनो बाइक में...