दुमका, जनवरी 15 -- रानेश्वर। टोंगरा थाना क्षेत्र के तंतलोई गरम जल कुंड मेला के पास दो बाइक की सीधी भिड़ंत हो गया है। और बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। टोंगरा पुलिस दोनों युवक को उठाकर रानेश्वर सीएचसी में भर्ती कराई है। इधर थाना प्रभारी गुरुचरण मांझी को इस बाबत पूछने पर बताया कि एक युवक सुगापाथर हथियापथर गांव के रहनेवाला है। जबकि अन्य बाइक सवार युवक पकपहाड़ी गांव के रहनेवाले है। थाना प्रभारी ने बताया कि हादसे में मामूली चोट आई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...