जमुई, जून 8 -- झाझा । निज संवाददाता रफ्तार के कहर के नतीजे में शनिवार को फिर एक सड़क हादसा सामने आया है। घटना में एक छोटे बालक के अलावा तीन युवक ज़ख्मी हो गए। इनमें एक युवक को छोड़, बालक समेत अन्य तीन की स्थिति काफी गंभीर बताई जाती है। घटना झाझा थाना के दादपुर-करहरा रोड पर काबर मोड़ के समीप की है। घटना के बाद परिजन व ग्रामीण जख्मी तीनों युवकों को इलाज को स्थानीय रेफरल अस्पताल लाया गया। जबकि हादसे में काफी गंभीर रूप से घायल हुए एक करीब पांच वर्षीय बच्चे को एक स्थानीय निजी चिकित्सक के नर्सिंग होम में भर्ती कराए जाने की खबर है। रेफरल अस्पताल में मौजूद चिकित्सक डॉ.दिनेश पासवान ने बताया कि अरमान अंसारी एवं माजिद अंसारी नामक युवकों की स्थिति काफी गंभीर होने के मद्देनजर उन्हें बेहतर इलाज को जमुई के सदर अस्पताल रेफर किया गया है। बताया कि गंभीर चोट क...