भभुआ, अगस्त 27 -- सोनहन से कोचिंग में पढ़कर बाइक से अपने गांव तमाढ़ी जा रहे थे तीनों छात्र अकोढ़ी नहर के पास हुई दुर्घटना, घायल छात्रों व दंपती का चल रहा इलाज (पेज तीन की लीड खबर) भभुआ, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के अकोढ़ी नहर के पास बुधवार की सुबह दो बाइक की सीधी टक्कर में जहां एक छात्र की मौत हो गई, वहीं उसके दो साथी छात्र और दंपती घायल हो गए। मृतक 16 वर्षीय अभय कुमार जिले के सोनहन थाना क्षेत्र के तमाढ़ी गांव निवासी अजय चौधरी का एकलौता बेटा था। घायलों में अभय के साथी तमाढ़ी गांव के ही उपेंद्र चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र बलजीत कुमार और अनिल चौधरी का 15 वर्षीय पुत्र पिंटू कुमार तथा दूसरी बाइक सवार कुदरा के रामेश्वर प्रसाद व उनकी पत्नी मीरा देवी शामिल हैं। दसवीं कक्षा के तीनों छात्र सोनहन से कोचिंग कर अपने गांव बाइक से लौट रह...