बांका, जुलाई 15 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर कजरैली पथ पर गंगापुर गढैल गांव के समीप दो बाइक की आमने-सामने की टक्कर में एक चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार, डुमरामा के संजीव कुमार साह बाइक से कुल्हरिया गए थे। वहां से वापस लौटने के क्रम में गंगापुर गढैल गांव के समीप सामने से आ रही बाइक से उनकी टक्कर हो गई जिसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए। घटना की सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस वहां पहुंची तथा घायल को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल लाया जहां डॉक्टर ने उनका प्राथमिक उपचार किया एवं उन्हें बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...