बांका, जुलाई 10 -- धोरैया(बांका), संवाद सूत्र। धोरैया पंजवारा स्टेट हाईवे के सादपुर क़े समीप बुधवार को बाइक के आमने-सामने हुए टक्कर एक शिक्षक क़ी मौत हो गयी। मृतक शिक्षक धोरैया के जयपुर गांव निवासी मो मुर्तजा उर्फ बन्नो(40) बताया गया। जो भेलाय पंचायत क़े बसबिट्टा विद्यालय में कार्यरत थे। जानकारी क़े अनुसार मुर्तजा बुधवार क़ी सुबह हर रोज क़ी तरह अपने घर से विद्यालय जाने क़े लिए निकला और बाइक से विद्यालय जा रहे थे तभी सादपुर क़े समीप सामने से आ रहे बाइक से भीषण टक्कर हो गयी। जिस टक्कर में मुर्तजा गंभीर रूप से जख़्मी हो सड़क पर गिर गए। जहां घटना को देख स्थानीय लोगो क़े द्वारा डायल 112 को सूचना दिया गया। सूचना पाते ही डायल 112 क़े द्वारा घटना स्थल पर पहुंच गंभीर रूप से जख़्मी शिक्षक को धोरैया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर क़े द्वारा शिक...