मऊ, जुलाई 13 -- पूराघाट। कोपागंज थाना क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पास रविवार की शाम दो बाइक में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर से दोनों मोटरसाइकिल पर सवार पांच लोग घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोपागंज पहुंचाया। जहां दो की हालत गंभीर देख डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। इम्तियाज़ पुत्र किताबुद्दीन, फैसल पुत्र इम्तियाज़ और सेराज पुत्र इम्तियाज़ एक बाइक पर सवार होकर मऊ की तरफ जा रहे थे। वे कोपागंज सामुदायिक स्वास्थ केंद्र के पास पहुंचे थे तभी मऊ की तरफ से आ रही बुलेट मोटरसाइकिल से टक्कर हो गई। दोनों बाइक सवार पाचों सड़क पर गिरकर घायल हो गए। आस-पास के लोगों ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ केंद्र कोपागंज पहुंचाया। जहां इम्तियाज़ और फैसल की हालत गंभीर देखते हुए डाक्टर जिला अस्पताल रे...