प्रयागराज, जुलाई 9 -- शहर में सक्रिय वाहन चोर गिरोह रोज वारदात कर रहा है। चोरों ने अलग-अलग इलाकों से दो बाइक और ई-रिक्शा पार कर दिया। तीनों ही मामलों में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है। पहला मामला धूमनगंज इलाके का है। ग्रीन वैली कॉलोनी निवासी नरेश कुमार ने पुलिस को बताया कि पांच जुलाई की सुबह सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन परिसर में अपनी बाइक खड़ी कर ड्यूटी के लिए चला गया। शाम को जब लौटा तो बाइक गायब थी। दूसरा मामला कीडगंज का है। खलासी लॉइन निवासी देवकर सिंह ने पुलिस को बताया कि दस मई को घर के सामने अपनी बुलेट खड़ी की थी। कुछ देर बाद घर से बाहर निकला तो बुलेट गायब थी। तीसरा मामला भी धूमनगंज इलाके का है। कसारी मसारी चकिया निवासी राजू ने पुलिस को बताया कि तीन जून को सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन के बाहर ई-रिक्शा खड़ा किया था। थोड़ी देर बाद आया तो ई-रिक्श...