जौनपुर, अगस्त 28 -- नौपेड़वा। बक्शा थाना क्षेत्र के समीप हाइवे पर गुरुवार दोपहर दो बाइकों में हुई आमने सामने टक्कर में शिक्षक सहित दोनों बाइक सवार गम्भीर रूप से घायल हो गए। बक्शा थाना क्षेत्र के बीवीपुर गांव निवासी 45 वर्षीय इंदुकांत मिश्र एवं सड़ेरी गांव निवासी 30 वर्षीय सुरेश घटना स्थल के समीप पहुंचे ही थे कि आमने सामने से जोरदार टक्कर हो गई। दोनों घायल अवस्था में सड़क पर जा गिरे। स्थानीय लोगों की मदद से 108 नम्बर एम्बुलेंस से नौपेड़वा सीएचसी अस्पताल पहुंचाया गया जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक डॉ. आलोक रघुवंशी व फार्मासिस्ट लालजी वर्मा ने टीम के साथ प्राथमिक इलाज कर जिला अस्पताल रिफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...