श्रावस्ती, जनवरी 14 -- इकौना,वीरपुर इकौना मार्ग पर दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक ही बाईक के दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जबकि दूसरा बाइक सवार मौके से फरार हो गया। दोनों घायलों को घायल डायल 112 की पुलिस व एंम्बुलेंस ने मौके पर पहुंच कर सीएचसी इकौना में भर्ती कराया। बहराइच जनपद के थाना विशेश्वरगंज ग्राम बुडनी भलुहिया निवासी साजन 14 वर्ष पुत्र चंद्रशेखर व थाना इकौना ग्राम पूरे दीननामगढ़ निवासी अजय कुमार 16 वर्ष पुत्र बाबूराम दोनों रिश्तेदार बाइक से दोनों वीरपुर बाजार की ओर गए थे। मंगलवार देर शाम वापस लौटते समय वीरपुर इकौना के बीच पेट्रोल पंप के निकट विपरीत दिशा से आ रहे बाइक सवार ने टक्कर मार कर फरार हो गया। इससे बाइक सवार साजन 14 वर्ष व अजय कुमार 16 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने डायल 112 पुलिस एवं एंबुलेंस को सूच...