लातेहार, दिसम्बर 27 -- बालूमाथ, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के पकरी गांव के समीप ओल्हेपाट मोड़ पर शनिवार को दो बाइकों की आपसी भिड़ंत में चार लोग घायल हो गए। घायलों की पहचान बबलू साव एवं उनकी भांजी सपना देवी झाबर, राजेश ठाकुर व फुलचंद ठाकुर बालूमाथ निवासी के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, एक बाइक पर सवार राजेश ठाकुर और फुलचंद ठाकुर लातेहार से बालूमाथ की ओर लौट रहे थे,जबकि दूसरी बाइक से बबलू साव अपनी भांजी सपना देवी के साथ झाबर से लातेहार जा रहे थे। इसी दौरान ओल्हेपाट मोड़ के पास दोनों बाइकों की सीधी टक्कर हो गई। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से 108 एंबुलेंस द्वारा सभी घायलों को बालूमाथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,जहां चिकित्सक सुरेंद्र कुमार ने सभी का प्राथमिक उपचार किया। प्राथमिक उपचार के बाद बबलू साव की गंभीर स्थिति को देखते ह...