मोतिहारी, जनवरी 20 -- आदापुर, एसं। स्थानीय नकरदेई थाना क्षेत्र के आदापुर- रक्सौल जीबीसी मुख्य पथ के चिलझपट्टी चौक के पास सोमवार को दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक बुजुर्ग की मौत हो गई, जबकि दूसरा बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा में हरपुर गांव निवासी 72 वर्षीय रामाश्रय बैठा और नेपाल के परसा निवासी कृष्ण लाल शाह घायल हो गए। दोनों को स्थानीय चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए मोतिहारी सदर अस्पताल रेफर किया गया। जहां इलाज के दौरान रामाश्रय बैठा की मौत हो गई, जबकि कृष्ण लाल शाह की हालत गंभीर बनी हुई हैै। थानाध्यक्ष भारत कुमार ने बताया कि रामाश्रय बैठा अपनी बहन के घर से लौट रहे थे, इसी दौरान चिलझपटी चौक के पास दो बाइकों की सीधी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक सवार सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से...