इटावा औरैया, जनवरी 13 -- भरथना, संवाददाता। कस्बा क्षेत्र के बकेवर मार्ग पर गांव कुंवरा स्थित रेलवे पुल के पास तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत हो गई। हादसे में स्कूली छात्र समेत कुल पांच लोग घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि दोनों बाइकों के सवार सड़क पर गिर पड़े। मौके पर अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। भरथना की ओर से एक बाइक पर तीन लोग सवार होकर जा रहे थे। बाइक तेज रफ्तार में थी। इसी दौरान पाली बंबा के पास खड़े कस्बा के मोहल्ला राजागंज निवासी 15 वर्षीय छात्र प्रांजुल पुत्र ब्रजेश कुमार ने स्कूल तक लिफ्ट देने की बात कही। बाइक सवारों ने छात्र को अपने साथ बैठा लिया और बकेवर की ओर बढ़ गए। बताया गया कि गांव बिरौंधी निवासी सत्यम पुत्र श्यामलाल और योगेश पुत्र रामलाल अपने साथी आर्यन के साथ बाइक पर सवार थे। तेज गति के चलते ...