बांदा, नवम्बर 15 -- बांदा। संवाददाता बबेरू में तेज रफ्तार दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में एक की मौत हो गई और दूसरा बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया है। कमासिन थाना क्षेत्र के तिलौसा गांव निवासी प्रमोद 27 वर्ष शनिवार को शाम खरौली गांव से अपने घर जा रहा था। तभी तिलौसा मोड़ के पास सामने से आ रहे पछौंहा गांव निवासी राममूरत उर्फ चुन्नू 28 वर्ष की बाइक से भिड़ंत हो गई। गंभीर रूप से घायल दोनों लोगों को एंबुलेंस से सीएचसी बबेरू लाया गया। यहां उपचार के दौरान राम मूरत उर्फ चुन्नू की मौत हो गई और प्रमोद कुमार को गंभीर हालत में जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...