कोडरमा, दिसम्बर 30 -- मरकच्चो, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र अंतर्गत मरकच्चो-बरियारडीह मुख्य मार्ग पर नहर के समीप दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। घायल महिला की पहचान मध्य पंचायत के शाहगंज निवासी नरगिस प्रवीण (35 वर्ष) के रूप में हुई है। घटना मंगलवार दोपहर बाद की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार नरगिस प्रवीण अपने पुत्र के साथ बाइक से मरकच्चो प्रखंड कार्यालय की ओर जा रही थीं। इसी दौरान नहर के पास सामने से आ रही दूसरी बाइक से जोरदार टक्कर हो गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गईं। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरकच्चो लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए सदर अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...