लखीमपुरखीरी, नवम्बर 3 -- पलियाकलां, संवाददाता। पलिया भीरा रोड पर बोझवा सांई मंदिर से कुछ दूर पहले पलिया की ओर दो बाइकों की टक्कर में चार लोग घायल हुए हैं। घायलों को इलाज के लिए सीएचसी पलिया में भर्ती कराया गया। जिसमें से एक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। गोला के बेहड़ा जसकरन लाल अपनी पत्नी मीना देवी के साथ पलिया से अपनी रिश्तेदारी में जा रहे थे। जबकि भीरा के लालूटांडा गांव निवासी होशियार सिंह बाइक से मनहरिया गांव निवासी विनोद सिंह के साथ पलिया दवाई लेने गए थे। पलिया-भीरा रोड पर बोझवा के पास दोनों अलग-अलग बाइकों से भीरा की ओर जा रहे थे। तभी जसकरन लाल ने बोझवा के पास बाइक अचानक से मोड़कर रिश्तेदार के यहां जाने लगे तभी पीछे से विनोद सिंह की बाइक ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। घटना में महिला मीना के साथ चारों लोग घायल हो गए। जिनको सरकारी अस्...