सोनभद्र, जनवरी 13 -- वैनी, हिन्दुस्तान संवाद। रायपुर थाना क्षेत्र केवैनी बाजार में मंगलवार की दोपहर दो बाइकों की आमने सामने टक्कर में एक बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। वह बिहार के अधौरा से किसी काम से वैनी आ रहा था। बिहार के अधौरा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव निवासी 18 वर्षीय रंजय पासवान मंगलवार को अपने घर से किसी काम से वैनी बाइक से आ रहा था। दोपहर लगभग एक बजे जैसे ही वह वैनी बाजार पहुंचा, इसी दौरान सामने से आ रहे बाइक सवार से टक्कर हो गई। इससे रंजय गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास मौजूद लोगों की मदद से उसे वैनी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद हालत गंभीर देख उसे जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं दूसरा बाइक सवार मौका देखकर फरार हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वा...