महाराजगंज, जनवरी 25 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना के समीप निचलौल रोड पर शनिवार की शाम दो बाइकों की टक्कर में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल पहुंचने के बाद डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया। बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही इसकी मौत हो चुकी है। दूसरे युवक की हालत गंभीर देख उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर मृत युवक के परिजन व पड़ोसी जिला अस्पताल पहुंच हंगामा शुरू कर दिए। मौके पर पहुंचे सीओ ने स्थिति को सामान्य कराकर गंभीर रूप से घायल युवक को एंबुलेंस से मेडिकल कॉलेज रवाना कराया। महराजगंज शहर के बैकुंठपुर निवासी दीपांशु शर्मा (20) पुत्र स्व. वीरेन्द्र शर्मा अपने बड़े भाई अनुज शर्मा की शादी का निमंत्रण पत्र बांटने के लि...