अमरोहा, जनवरी 24 -- दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर में दोनों बाइक चालक मामूली रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद दोनों के बीच जमकर लात घूसे चले। वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह दोनों को समझाकर विवाद शांत कराया। सूचना पुलिस को नहीं दी गई। शहर के खाद गुर्जर चौराहा पर शुक्रवार की रात दो बाइकों की आमने सामने की टक्कर हो गई। बाइकों की स्पीड कम थी। जिसकी वजह से दोनों बाइक चालक मामूली रूप से घायल हुए। हादसे के बाद वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। दोनों बाइक चालक एक दूसरे पर टक्कर मारने का आरोप लगाते हुए झगड़ा करने लगे। विवाद बढ़ने पर दोनों के बीच मारपीट होने लगी। जिससे वहां हंगामा खड़ा हो गया। दोनों के बीच काफी देर तक लात घूसे चले। हालांकि बाद में लोगों ने दोनों को समझाकर किसी तरह शांत कराया। प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मामला संज्ञान में नहीं होने क...